नाबालिग के हत्यारोपी पिता को भेजा जेल

बागेश्वर में कांडा क्षेत्र में एक गर्भवती नाबालिग को मारने वाले आरोपित पिता को पुलिस ने जेल भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:12 AM (IST)
नाबालिग के हत्यारोपी पिता को भेजा जेल
नाबालिग के हत्यारोपी पिता को भेजा जेल

जासं, बागेश्वर: कांडा क्षेत्र में एक गर्भवती नाबालिग को मारने वाले आरोपित पिता को पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश किया। वहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेजा गया। घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। वहीं, पुलिस घटना की सभी कोणों से जांच में जुट गई है। बीते सात जुलाई को एक नाबालिक बेटी को उसके पिता ने ही मार दिया था। यह हत्या लोकलाज के भय के कारण होनी बताई जा रही है। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने हत्या और दुष्कर्म में मामला दर्ज किया था। पुलिस ने हत्यारोपी मृतका के पिता प्रकाश चंद्र कांडपाल पुत्र लक्ष्मी दत्त कांडपाल निवासी ग्राम मंतोली, हाल निवास जेठाई को गिरफ्तार किया। उसने पुलिस को घटना के बारे में बताया और पुलिस ने रविवार को उसे अदालत में पेश किया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं, शांत गांव में इस तरह की पहली घटना पर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। प्रत्येक व्यक्ति की जुबान पर यह घटना है लेकिन उनकी चुप्पी बहुत कुछ बता रही है। लोगों का कहना है कि जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही और खुलासे हो सकते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतका अपने दादा-दारी के साथ दूसरे गांव में रहती थी। पेट दर्द होने पर दादी ही उसे अस्पताल ले गई। जब परिजनों को उसके गर्भवती होने की जानकारी मिली तो उन्होंने इस बात की जानकारी उसके पिता को दी और पिता ने आवेश में आकर उसे जान से मार दिया। एसओ प्रहलाद सिंह ने बताया कि घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है। जघन्य अपराध का खुलासा पुलिस ने किया है और आगे भी जांच जारी है। इधर, एसपी रचिता जुयाल ने कहा कि दुष्कर्म के मामले में संदिग्ध पुलिस के रडार पर हैं। जल्द उनके डीएनए जांच को सैंपल लिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी