पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

पुरानी पेंशन बहाली की मांग मुखर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:14 AM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

संवाद सूत्र, गरुड़: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी मुखर हो गए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती तो आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।

बुधवार को कर्मचारियों व शिक्षकों ने ब्लॉक मुख्यालय में पुरानी पेंशन बहाल नहीं होने पर रोष व्यक्त किया। कहा कि नई पेंशन योजना पूर्णत: बाजार पर आधारित है। जिसके दुष्परिणाम सरकारी कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर स्पष्ट हो रहे हैं। समस्त सरकारी कर्मचारी गंभीर आíथक असुरक्षा में सेवा कर रहे हैं और अपने भविष्य के प्रति चितित हैं। ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट ने इस अवसर पर कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन पुनर्बहाली की मांग जायज है। जिसे पुन: लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों की मांग का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन योजना को पुन: बहाल करने की मांग की। इस अवसर पर ब्लॉक कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ. हरेन्द्र रावल, संरक्षक नवीन मिश्रा, महामंत्री केवलानंद धौनी, उपाध्यक्ष नारायण किरमोलिया, मीतू पंत, कोषाध्यक्ष भुवन बिष्ट, संगठन मंत्री हेम उपाध्याय, सहसचिव राजेश जोशी, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार जोशी, नवीन चौहान, ललित कांडपाल, श्यामसुंदर, सुंदर नेगी, चंदन मेहता, मनोज गोस्वामी आदि मौजूद थे। इधर बागेश्वर में भी नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) ने भी ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी और नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र भेजा। इस मौके पर प्रांतीय संरक्षक गोपाल मेहता, जिला उपाध्यक्ष हेमंत तिवरी, ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र रावल, अजय रमोला, गिरीश पंत, भुवन बिष्ट, लक्ष्मण कोरंगा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी