बागेश्वर में भूस्खलन से आठ सड़कें बंद

बागेश्वर जिले में बारिश के कारण सड़कों का खुलना और बंद होने का सिलसिला जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 10:46 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 10:46 AM (IST)
बागेश्वर में भूस्खलन से आठ सड़कें बंद
बागेश्वर में भूस्खलन से आठ सड़कें बंद

जासं, बागेश्वर: जिले में बारिश के कारण सड़कों का खुलना और बंद होने का सिलसिला जारी है। करीब आठ सड़कें अब भी आवागमन के लिए बंद हैं। इससे करीब पांच हजार लोग प्रभावित हैं। सोमवार को कपकोट में पांच एमएम बारिश हुई जबकि जिले के अन्य हिस्सों में बारिश के आसार बने हुए हैं।

कपकोट में लगातार हो रही बारिश से बदियाकोट, शामा-लीती, भयूं-गडेरा, कपकोट-पोलिग, धपोली-जेठाई, शामा-लीती-गोगिना, शामा-नाकुरी, बघर, रिखाड़ी-बाछम ग्रामीण मोटर मार्ग दूसरे दिन बंद रहे। सड़कें बंद होने से करीब पांच हजार लोगों की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप रही। वहीं, सलिग क्षेत्र में पांचधार पहाड़ी से मलबा गिर रहा है। जिससे ग्रामीणों की दशहत कम नहीं हो सकी है। ग्रामीण गोविद सिंह, अमर सिंह, कुंदन सिंह, खीम सिंह आदि ने सुरक्षा की मांग की है। उधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने कहा कि सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाईं गई हैं। ग्रामीण सड़कों को खोला जा रहा है। भूस्खलन होने से सड़कों को नुकसान हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के आसार बने हुए हैं। इधर, बारिश के कारण सरयू का जलस्तर 866.50, गोमती 862.20मीटर पर बह रही है। नदियों में सिल्ट आने से पेयजल योजनाएं भी प्रभावित होने लगी हैं।

chat bot
आपका साथी