सात महीने बाद बोहाला पहुंची केएमओयू की बस

ोरोना संक्रमण चलते सात महीने से हल्द्वानी-बोहाला केएमओयू बस सेवा बंद थी। रविवार को केएमओयू की बस बोहाला पहुंची तो लोग खुशी से झूम उठे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:39 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:39 PM (IST)
सात महीने बाद बोहाला पहुंची केएमओयू की बस
सात महीने बाद बोहाला पहुंची केएमओयू की बस

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: कोरोना संक्रमण चलते सात महीने से हल्द्वानी-बोहाला केएमओयू बस सेवा बंद थी, जो शनिवार से शुरू हो गई है। देर शाम छह बजे गांव में बस पहुंची। रविवार की सुबह सात बजे बस क्षेत्र से सवारी लेकर हल्द्वानी को रवाना हुई। दोबारा सेवा शुरु होने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। यह सेवा लगातार जारी रखने की मांग की है। कोरोना महामारी के चलते बीते 22 मार्च से हल्द्वानी से बोहाला चलने वाली केएमओयू बस सेवा बंद हो गई थी। सेवा बंद होने से लोग अधिक किराया देकर छोटे वाहनों में यात्रा करने में मजबूर हो गए। जहां 100 रुपये खर्च होते थे वहां 200 रुपये खर्च हो रहे थे। इधर, शनिवार की देर शाम हल्द्वानी से चली केमू की बस गांव पहुंची तो लोग खुशी से झूम उठे। रविवार की सुबह बस गांव से पांच सवारी लेकर रवाना हुई।

बस सेवा शुरू होने पर जिपं सदस्य चंदन रावत, महिपाल मेहता, हरीश मेहता, पान सिंह, पार्वती देवी, दीपा देवी ने खुशी जताई है। उन्होंने केएमओयू से सेवा जारी रखने की मांग की है। इधर केमू के स्थानीय प्रबंधक धरणीधर जोशी ने बताया कि अब धीरे-धीरे बस सेवा शुरू हो रही है। उन सभी स्थानों को बस भेजी जा रही थी जहां पूर्व में संचालित थीं।

chat bot
आपका साथी