कमद और नारी गांव की पेयजल व्यवस्था चरमराई

बागेश्वर के पुंगरघाटी क्षेत्र के कमद और नारी गांव में पेयजल का संकट बना हुआ है। समस्या समाधान की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:03 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:03 PM (IST)
कमद और नारी गांव की पेयजल व्यवस्था चरमराई
कमद और नारी गांव की पेयजल व्यवस्था चरमराई

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: पुंगरघाटी क्षेत्र के कमद और नारी गांव में पेयजल का संकट बना हुआ है। ग्रामीणों ने हर घर नल से जल योजना के तहत पानी की आपूíत करने की मांग तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। शनिवार को पुंगरघाटी विकास मंच ने जिलाधिकारी विनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पुंगरघाटी क्षेत्र के कदम में स्थित श्री नारी हरज्यू मंदिर है। क्षेत्र के 13 गांवों के ग्रामीणों का यह आस्था केंद्र है। प्राचीन मंदिर होने के कारण यहां वर्षभर अनेक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। सैकड़ों लोगों के लिए भोजन और प्रसाद बनाया जाता है। अन्य धाíमक आयोजनों में गांव से बाहर रहने वाले लोग भी यहां पहुंचते हैं। इसके अलावा अंबेडकर गांव नारी में पेयजल का संकट बना हुआ है। ग्राम पंचायत ने मनरेगा के तहत लाखों रुपये से पेयजल योजना बनाई। कुछ दिन पानी नलों में चला और मूल स्थान पर दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। उन्होंने पेयजल आपूíत सुचारू करने की मांग की है। इस मौके पर खुशाल सिंह, दरवान सिंह, दलजीत सिंह, चंचल सिंह, चंदन सिंह, अंकित कालाकोटी, दीवान सिंह, भगवत सिंह, हरीश कालाकोटी, कृपाल सिंह, गोकुल सिंह, रमेश सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी