आइवरमेक्टिन की चार लाख 40 हजार गोली होगी वितरित

बागेश्वर जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए जिले में आइवरमेक्टिन व अन्य दवाओ का वितरण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 07:30 PM (IST)
आइवरमेक्टिन की चार लाख 40 हजार गोली होगी वितरित
आइवरमेक्टिन की चार लाख 40 हजार गोली होगी वितरित

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए जिले में आइवरमेक्टिन व अन्य दवाओं के किटों का वितरण किया जाएगा। प्रत्येक ब्लाक में 53-53 हजार गोलियां वितरित की जाएगी।

स्वास्थ्य महकमे में तीनों विकासखंडों में 53-53 हजार की गोलियां वितरण के लिए उपलब्ध करा दी गई है। जिले में कुल 4 लाख, 40 हजार और गोलियां उपलब्ध हो चुकी हैं। कपकोट ब्लाक को एक लाख, 40 हजार, बागेश्वर को एक लाख, 60 हजार, गरुड़ को एक लाख, 20 हजार तथा नगर पालिका को 20 हजार गोलियां वितरित की जाएगी। इस कार्य में बीएलओ, आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा। बागेश्वर में मिले 45 नए संक्रमित

बागेश्वर: सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 180 सैंपल भेजे गयें हैं। अब तक 94061 सैंपल भेजे जा चुके हैं। जिनमें से अभी तक जिले में कोरोना के 5831 पॉजिटिव केस आए हैं। जिनमें से 4883 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके है। शेष 899 संक्रमित मरीजों में से 53 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा हैं। 846 होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 52 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। कोरोना के 45 नए संक्रमित मिले हैं तथा 84 मरीज आज डिस्चार्ज किये गये हैं। 328 लोगों का हुआ टीकाकरण

बागेश्वर: कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिले में टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए 18 सेशन साइटें चलाई गई। जिसमें 13 सेशन साइटों में ही लोगों को टीकाकरण किया गया। जिसमें कुल 328 व्यक्तियों को टीका लगाया गया।

--सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। प्राथमिकता से दवाईयों का वितरण करना है। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

चंद्र सिंह इमलाल, एडीएम, बागेश्वर

chat bot
आपका साथी