बागेश्वर में क‌र्फ्यू के दौरान जरूरत का सामान महंगा

कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान बागेश्वर में कालाबाजारी जोरों पर है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 04:08 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 04:08 PM (IST)
बागेश्वर में क‌र्फ्यू के दौरान जरूरत का सामान महंगा
बागेश्वर में क‌र्फ्यू के दौरान जरूरत का सामान महंगा

जासं, बागेश्वर : कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान कालाबाजारी जोरों पर है। पान मशाला, गुटका, बीड़ी, सिगरेट के दाम में एकाएक उछाल आ गया है। दालें और सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं। इसके कारण गरीब की थाली महंगी हो गई है। सुबह पांच से 12 बजे तक जरूरी सामान की दुकानें खुल रही हैं। व्यापारी इस अवधि में महंगा सामान बेचने लगे हैं। दुकानदारों के अनुसार थोक बिक्रेता से ही उन्हें सामान महंगा मिल रहा है। सब्जी के दाम भी शहर में एक समान नहीं हैं। आलू, प्याज से लेकर सेब, अनार, अंगूर आदि महंगे हो गए हैं। कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद लोगों की मजदूरी और अन्य काम बंद हो गए हैं। लगभग चार हजार से अधिक प्रवासी नौकरी आदि छोड़कर महानगरों से घर लौट आए हैं। ऐसे में रोजमर्रा की वस्तुएं महंगी होने पर उनकी दिक्कतें बढ़ गई है। स्थानीय दिनेश सिंह, बीबी पाठक, बसंत जोशी, मनोज कुमार, खीम सिंह, प्रमोद, सुंदर सिंह ने बताया कि पांच रुपये का गुटका अब बीस रुपये में तीन खरीद रहे हैं। बीड़ी का बंडल भी दस से 15 रुपये तक पहुंच गया है। इसके अलावा अन्य सामान भी महंगा हो गया है, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट बना हुआ है। ----------- दाल पहले अब (प्रति किलो रुपये में) राजमा 100 160 अरहर 100 120 मसूर 80 100 चना 60 70 चना दाल 100 120 ----------- सब्जी आलू 10 20 प्याज 30 40 टमाटर 20 30 लौकी 30 40 शिमला मिर्च 30 40 --------- फल आम 80 100 सेब 100 120 अनार 120 160 अंगूर 80 100

-वर्जन- व्यापारी पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं। कुछ व्यापारी दाम अधिक बढ़ा सकते हैं। थोक विक्रेताओं के दाम बढ़ाने पर छोटे व्यापारियों का दाम बढ़ाना मजबूरी है। लेकिन अभी कालाबाजारी जैसा कुछ नहीं है। -हरीश सोनी, नगर अध्यक्ष, व्यापार मंडल। ---------

वर्जन सब्जी और अन्य सामान की रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश जारी किए हैं। कालाबाजारी करने वालों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा। वर्तमान में स्थिति ऐसी नहीं है। फिर भी महंगाई बढ़ने की जांच होगी। -अरुण कुमार वर्मा, जिला पूíत अधिकारी, बागेश्वर।

chat bot
आपका साथी