बागेश्वर में रिखाड़ी-वाछम सड़क पर बरती जा रही अनियमितता

बागेश्वर में खाती गांव की ओर काटे जा रहे रिखाड़ी-वाछम मोटर मार्ग के निर्माण में धांधली का आरेाप लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 03:47 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 03:47 PM (IST)
बागेश्वर में रिखाड़ी-वाछम सड़क पर बरती जा रही अनियमितता
बागेश्वर में रिखाड़ी-वाछम सड़क पर बरती जा रही अनियमितता

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : खाती गांव की ओर काटे जा रहे रिखाड़ी-वाछम मोटर मार्ग के निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने भारी अनियमितता का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के मुताबिक इसके कारण राजकीय जूनियर हाईस्कूल वाछम का भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। विद्यालय के भीतर रखा अन्य सामान भी नष्ट हो गया है। इससे आक्रोशित क्षेत्र के अभिभावकों ने सड़क कटान की जांच की मांग की है। मंगलवार को वाछम के ग्राम प्रधान मालती देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी विनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि गत 18 अप्रैल को दिन में लगभग साढ़े दस बजे रिखाड़ी-वाछम मार्ग के निर्माण के दौरान राजकीय जूनियर हाईस्कूल वाछम का भवन क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के भीतर रखा कीमती सामान भी नष्ट हो गया है। मौके पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिससे स्थानीय घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर पूर्व में भी सवाल उठाए गए थे और एक व्यक्ति की पेड़ की चपेट में आने से मौत भी हो गई थी। उन्होंने कहा कि ठेकेदार लगातार लापरवाही पर उतर आए हैं। सड़क कटने से ग्रामीणों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अप्रिय घटना होने की आशंका बनी हुई है। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य की जांच करने और नुकसान का मुआवजा देने की मांग उठाई है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर सजन लाल टम्टा, केदार सिंह, दान सिंह, प्रवीण सिंह, दरवान सिंह, नरेंद्र सिंह, नारायण सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी