आइपी ग्लोवल टीम ने किया भ्रमण

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: उत्तराखंड सरकार पर्यटन को बढ़ाने के लिए अभिनव प्रयोग कर रही

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 06:05 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 06:05 PM (IST)
आइपी ग्लोवल टीम ने किया भ्रमण
आइपी ग्लोवल टीम ने किया भ्रमण

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: उत्तराखंड सरकार पर्यटन को बढ़ाने के लिए अभिनव प्रयोग कर रही है। प्रदेश के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के निर्देश पर एक टीम आईपी ग्लोवल लिमिटेड जिले के भ्रमण पर है। बुधवार को टीम के साथ डीएम की एक बैठक हुई। जिसमें तमाम पर्यटक स्थलों पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में बैठक हुई। जिसमें गरुड़ क्षेत्र में पर्यटन बढ़ाने पर चर्चा हुई। कत्यूर राजाओं के समय से अपनी विविधता को संजोए घाटी का चयन पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने को कहा गया है। आधारभूत सुविधाओं पर चर्चा हुई और पर्यटन गतिविधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा ¨पडारी, सुंदरढूंगा,कौसानी, बैजनाथ, गरुड़, कोटभ्रामरी, अनाशक्ति आश्रम, जौलकांडे, देवलधार आदि पर्यटक स्थलों के लिए ठोस योजना बनाने का प्रस्ताव रखा गया। डीएम ने पर्यटन अधिकारी और टीम को इन स्थानों का भ्रमण करने के निर्देश दिए। डीएम ने कौसानी में पाíकंग और मूलभूत सुविधाएं, बैजनाथ झील को विकसित करने पर जोर दिया। अनाशक्ति आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृतियों को संरक्षित करने और पर्यटकों को जानकारी हासिल कराने के लिए जगह-जगह शिलापट लगाने को कहा। सरयू-गोमती संगम पर स्नान घाट के साथ ही अन्य सुविधाओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में सीडीओ एसएसएस पांगती, एडीएम राहुल गोयल, संयुक्त मजिस्ट्रेट नरेंद्र भंडारी, डीडीओ केएन तिवारी, पर्यटन अधिकारी कीर्ती चंद्र आर्य, आई ग्लोवल टीम से अमरेश मिश्रा, शायली आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी