बाजार में अतिक्रमण करने पर दो लोगों का चालान

बागेश्वर में मंगलवार को देर शाम पालिका ने नगर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:40 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:40 PM (IST)
बाजार में अतिक्रमण करने पर दो लोगों का चालान
बाजार में अतिक्रमण करने पर दो लोगों का चालान

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: मंगलवार को देर शाम पालिका ने नगर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। दो अतिक्रमणकारियों के चालान काटे और बिना मास्क के बाजार आए दस लोगों से भी जुर्माना वसूला। पालीथिन का उपयोग करने पर दो दुकानदार नपे।

पालिका ने अतिक्रमण कर लगाई गई दो दुकानों पर कार्रवाई की और पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूला। भविष्य में अतिक्रमण करने पर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की चेतावनी दी। वहीं बाजार में बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क पहने मिले। पालिका ने दस लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला। लोगों को डुगडुगी के जरिए जागरूक किया और मास्क के बिना घरों से बाहर नहीं निकलने का संदेश दिया। पालिका ने पालीथिन का उपयोग करने पर दो व्यापारियों पर जुर्माना लगाया और एक हजार रुपये वसूला।

अधिशासी अभियंता राजदेव जायसी ने कहा कि अतिक्रमण पर प्रशासन की तिरछी नजर है और लोगों ने कोरोना संक्रमण की आड़ में अतिक्रमण बढ़ाने की कोशिश की है। पालिका ऐसे क्षेत्रों का चयन कर कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी