लक्ष्य हासिल करने में विभागों की अहम भूमिका

नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्यों कार्ययोजना डाटा इकोसिस्टम और अनुश्रवण विषय पर विकास भवन सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:52 PM (IST)
लक्ष्य हासिल करने में विभागों की अहम भूमिका
लक्ष्य हासिल करने में विभागों की अहम भूमिका

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्यों, कार्ययोजना, डाटा इकोसिस्टम और अनुश्रवण विषय पर विकास भवन सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

सोमवार को कार्यशाला का शुभारंभ सीडीओ डीडी पंत, सीपीपीजीजी के विशेषज्ञ करूणा करन सिंह, शोध अधिकारी बीस सूत्रीय कार्यक्रम जेसी चंदोला ने किया। कहा कि सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में सभी विभागों की अहम भूमिका है। कार्यशाला बहुत ही महत्वपूर्ण है। सभी को इसका प्रशिक्षण लेना है। ध्यान से समझने की आवश्यकता है। नीति आयोग से जारी संकेतकों के आधार पर मासिक एवं वार्षिक कार्य योजना तैयार करनी है। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।

सेंटर फार पब्लिक पालिसी एंड गुड गवर्नेंस के विशेषज्ञ करूणा करन सिंह एवं शोध अधिकारी जेसी चंदोला ने कार्यशाला में सतत विकास लक्ष्य के की जानकारी दी। कहा कि सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 115 संकेतकों पर 16 लक्ष्यों पर आंकडे़ एकत्रित कर सतत विकास लक्ष्य इंडेक्स 2020-21 तैयार किया है। जिसमें गरीबी उन्मूलन, शून्य भुखमरी, स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्ती, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता, स्वच्छ जल एवं स्वच्छता, वहन करने योग्य एवं स्वच्छ ऊर्जा, संतोषजनक रोजगार सृजन तथा आर्थिक वृद्धि, उद्योग नवाचार एवं आर्थिक समृद्धि, विषमताओं में कमी लाना, दीर्घकालीन शहर एवं समाज, सतत उपभोग तथा उत्पादन, जलवायु अभियान, जलीय जीवन, स्थलीय जीवन, शांति, न्याय एवं मजबूत संस्थान शामिल हैं। उत्तराखंड राज्य वर्ष 2018 में 10 वें, 2019 में नौवें, 2020-21 में तीसरे स्थान पर है। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी