शाम ढलते ही गांवों में गुलदार का डेरा

बागेश्वर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है। ग्रामीणों में डर का माहौल।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:09 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:09 PM (IST)
शाम ढलते ही गांवों में गुलदार का डेरा
शाम ढलते ही गांवों में गुलदार का डेरा

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है। जिससे पशुपालक दहशत में हैं। उन्होंने वन विभाग से गश्त तेज करने और पिजड़ा लगाने की मांग की है। बताते हैं कि शीशाखानी, छनापानी, लेटी, जौलकांडे, बमडाना, डोबा, चौहाना, नरगोल, माल्दे, सिटोली समेत तमाम ग्रामीण इलाकों में गुलदार का भय बना हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार गुलदार शाम होते ही गांवों की तरफ बढ़ रहा है। वह पालतू मवेशियों को निवाला बनाने लगा है। पालतू कुत्तों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा रहा है। जिससे पशुपालकों में दहशत है। उन्होंने गुलदार को पकड़ने के लिए पिजड़ा लगाने और वन कर्मियों की गश्त तेज करने की मांग की है।

उधर, सिटोली गांव निवासी किशन सिंह ने बताया कि वह खेतों में काम कर रहे थे। एकाएक उनके बैल पर गुलदार झपट गया। उन्होंने कहा कि तब से गांव में दशहत बनी हुई है। इधर, प्रभागीय वनाधिकारी बीएस शाही ने कहा कि वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है। गुलदार से लोगों को सावधान रहने की जरुरत है।

......

chat bot
आपका साथी