बागेश्वर में कन्या धन योजना का लाभ नहीं मिलने पर छात्राओं का प्रदर्शन

बागेश्वर में गौरा कन्याधन योजना का लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित छात्राओं ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 03:38 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 03:38 PM (IST)
बागेश्वर में कन्या धन योजना का लाभ नहीं मिलने पर छात्राओं का प्रदर्शन
बागेश्वर में कन्या धन योजना का लाभ नहीं मिलने पर छात्राओं का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : गौरा कन्याधन योजना का लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित इंटर मीडिएट उत्तीर्ण बालिकाओं ने सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। अधिकतर छात्राएं गरीबी रेखा से नीचे के आय वर्ग से संबंधित हैं। इससे धनाभाव के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने में उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि उनक साथ अन्याय हुआ तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगी। छात्राओं ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी विनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि 2019 में इंटर मीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। गौरा कन्याधन योजना के तहत आवेदन भी किया, लेकिन अभी तक इसका लाभ नहीं मिल सका है। जबकि 2020 में इंटर पास करने वाली छात्राओं को लाभ मिल गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना में बड़ी गड़बड़ी हुई है, जिसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तय होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना चला रही है, जिसके तहत बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग किया जा रहा है। उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है, लेकिन सरकारी सिस्टम बालिकाओं को योजनाओं का लाभ पहुंचाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें गौरा कन्याधन योजना से वंचित किया गया तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इधर, डीएम ने बालिकाओं से कहा कि उनके आवेदनों की जांच होगी और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। इस दौरान करिश्मा टंगड़िया, अंजू टंगड़िया, नीलम, यशोदा, गीता, भगवती रावत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी