मार्ग बंद :: गिरेछीना मोटर मार्ग पर दरका पहाड़

बागेश्वर में द्वाराकाछीना के समीप पहाड़ी दरकने से गिरेछीना मोटर मार्ग फिर बंद हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 11:50 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:13 AM (IST)
मार्ग बंद :: गिरेछीना मोटर मार्ग पर दरका पहाड़
मार्ग बंद :: गिरेछीना मोटर मार्ग पर दरका पहाड़

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: गिरेछीना मोटर मार्ग बुधवार की सुबह फिर बंद हो गया है। द्वारिकाछीना के समीप लगातार दरक रही पहाड़ी ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं और करीब बीस हजार जनसंख्या सड़क बंद होने से प्रभावित हो गई है। लोगों ने लोनिवि से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।

बारिश और पेयजल लाइनों के रिसाव के चलते द्वारिकाछीना की पहाड़ी काफी कमजोर हो गई थी। पिछले दो माह से लगातार दरक रही है और भारी मात्रा में मलबा सड़क के ऊपर गिर रहा है। जिससे सड़क कुछ दिन खुलती है और फिर आवागमन के लिए बंद हो जाती है। सोमेश्वर को जोड़ने वाली यह सड़क पर ट्रैफिक भी लगातार बढ़ गया है। डोबा, चौहान, गड़ियागांव, क्वैराली, चामी, बमडाना, लेटी, जौलकांडे, छानापानी, शीशाखानी, अमसरकोट समेत दर्जनों गांवों के लोगों की समस्याएं बढ़ गईं हैं। बुधवार को फिर पहाड़ी दरकने से सड़क आवागमन के लिए पूरी तरह बंद हो गई हैं। वहीं मलबा अमतौड़ा क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क पर भी गिरने से वह भी बंद हो गई है। जिससे स्कूली बच्चे समेत ग्रामीणों को पैदल चलाना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी घनश्याम सिंह परिहार, हरीश सिंह, पूर्व प्रधान चामी महीप पांडे, दयाल सिंह, नरेश उप्रेती, माधो सिंह रावत, रमेश जनौटी, खीम सिंह रौतेला, विशन सिंह भंडारी, गुंसाई सिंह भंडारी आदि ने कहा कि सड़क आए दिन बंद होने से वे परेशान हैं। लोनिवि को वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए जजी से एक सड़क जौलकांडे तक बनानी होगी। इधर, लोनिवि के ईई यूसी पंत ने कहा कि सड़क को खोलने के लिए मशीनें लगाई गईं हैं और जल्द आवागमन सुचारु कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी