जाम की समस्या से गरुड़ को मिलेगी निजात

संसू गरुड़ बाजार को अब जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इसके लिए टैक्सी यूनियन ने 65 हजार की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 05:27 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 05:27 PM (IST)
जाम की समस्या से गरुड़ को मिलेगी निजात
जाम की समस्या से गरुड़ को मिलेगी निजात

संसू, गरुड़: बाजार को अब जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इसके लिए टैक्सी यूनियन ने 65 हजार की लागत से जालीनुमा स्टैंड तैयार कर लिया है। बकायदा इसे सड़क किनारे लगाकर वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था कर दी है।

टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष महेश बोरा ने बताया कि वाहनों की संख्या बढ़ जाने से लंबे समय से टैक्सी स्टैंड गरुड़ में वाहनों के खड़े रहने और वाहन को मोड़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिससे टैक्सी स्टैंड में आए दिन जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा था। टैक्सी स्टैंड में जाम लगने से बाजार क्षेत्र में भी जाम लग रहा था। टैक्सी यूनियन ने इसे गंभीरता से लेते हुए अब अपने निजी खर्चे से सड़क किनारे शेष बची जगह और नालियों के ऊपर जालीनुमा स्टैंड तैयार कर लिया है। 65 हजार की लागत से जालीनुमा स्टैंड बनाकर इसे सड़क किनारे लगा दिया है। यूनियन के अध्यक्ष महेश बोरा ने सभी टैक्सी चालकों से अब सड़क के किनारे वाहनों को अंदर की ओर दबाकर वाहन खड़े करने की अपील की है। उन्होंने टैक्सी वाहनों को चेतावनी भी दी और कहा कि वाहन सड़क किनारे से बाहर की ओर खड़े रहने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी रुट की टैक्सियों पर अब सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने को भी कहा है। टैक्सी यूनियन के इस प्रयास की सभी ने सराहना की है। --- टैक्सी यूनियन की यह पहल सराहनीय है। इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी और नालियों के ऊपर अतिक्रमण भी नहीं होगा।

- जयवर्धन शर्मा, एसडीएम, गरुड़

chat bot
आपका साथी