बागेश्वर के चार शिक्षकों को मिला राज्य स्तरीय सम्मान

जनपद के चार शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 11:24 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 11:24 PM (IST)
बागेश्वर के चार शिक्षकों को मिला राज्य स्तरीय सम्मान
बागेश्वर के चार शिक्षकों को मिला राज्य स्तरीय सम्मान

संवाद सूत्र, गरुड़ : जनपद के चार शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान मध्याह्न भोजन योजना में बेहतरीन कार्य करने के लिए दिया गया है। जनपद को यह सम्मान मिलने पर शिक्षक संगठनों ने खुशी व्यक्त की है।

समग्र शिक्षा के उप निदेशक आकाश सारस्वत ने बताया कि शिक्षा व साक्षरता विभाग से संचालित राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान के तहत सितंबर 2020 में मध्याह्न भोजन योजना में बेहतरीन कार्य करने वाले गरुड़ विकासखंड के राआजूहा उड़खुली के वरिष्ठ शिक्षक उमेश जोशी, राजूहा पिगलों के प्रधानाध्यापक सुरेश सती, राइंका सिरकोट के प्रभारी प्रधानाचार्य पूरन सिंह बिष्ट को यह सम्मान दिया गया है। इसके अलावा कपकोट विकासखंड के राआप्रावि कपकोट के शिक्षक ख्याली दत्त शर्मा को भी यह पुरस्कार प्रदान किया गया। चारों शिक्षकों को यह सम्मान छात्र-छात्राओं को जागरूक करने, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करने और आनलाइन मध्याह्न भोजन योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया है।

चयनित शिक्षकों को समग्र शिक्षा की राज्य परियोजना निदेशक आर मीनाक्षी सुंदरम, अपर राज्य परियोजना निदेशक डा. मुकुल सती और मध्याह्न भोजन योजना के संयुक्त सचिव पीके बिष्ट की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कोरोना काल के कारण सम्मान समारोह नहीं हो पाया। जिस कारण प्रशस्ति शिक्षकों को भेज दिए गए हैं। शिक्षकों को सीईओ पदमेंद्र सकलानी, बीईओ उम्मेद सिंह रावत, बीआरपी भुवन भट्ट, जिला समन्वयक सुमित पांडे, नन्दन सिंह अलमिया, एमएम पांडे, राजूहा शिक्षक संगठन के अध्यक्ष जीवन चंद्र दोसाद, विक्रम पिलख्वाल, नवीन मिश्रा, नीरज पंत, शंकर टम्टा, डीएल वर्मा, विजय गोस्वामी, गोपाल दत्त पंत, हेम लोहुमी, चरण सिंह बघरी, सुरेंद्र वर्मा, डीएस मेहता, सुंदर नेगी, नीता अलमिया, निर्मला आर्या आदि ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी