बागेश्वर में मुख्य शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य सहित पुलिस के चार जवान कोरोना संक्रमित

बागेश्वर में मुख्य शिक्षाधिकारी प्रभारी प्रधानाचार्य जगथाना सहित चार पुलिस के जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:56 PM (IST)
बागेश्वर में मुख्य शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य सहित पुलिस के चार जवान कोरोना संक्रमित
बागेश्वर में मुख्य शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य सहित पुलिस के चार जवान कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : मुख्य शिक्षाधिकारी, प्रभारी प्रधानाचार्य जगथाना सहित हरिद्वार कुंभ ड्यूटी से लौटे चार पुलिस कर्मी संक्रमित हो गए है। स्कूल में तीन दिन की छुट्टी कर दी गई है। सैनिटाइजेशन और परीक्षण के बाद ही स्कूल खोला जाएगा। मेडिकल टीम अभी नही पहुंची हैं।

मंगलवार को जगथाना हाईस्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसके बाद स्कूल तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। स्कूल में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। मेडिकल टीम को मौके पर भेजा जा रहा है। सभी कर्मचारी, शिक्षकों व स्कूली बच्चों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। तभी स्कूल खुलेगा। जिले में सभी स्कूल खुले हुए है। अन्य स्कूलों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही है। कोविड नियमानुसार स्कूल का संचालन किया जा रहा है। ताऊ के अंतिम संस्कार में गए थे देहरादून

बागेश्वर: जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। वह कुछ दिन पहले अपने ताऊ के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए देहरादून गए थे। बीते सोमवार को देहरादून से लौटने पर उन्होंने ट्रूनेट जांच कराई। रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। मुख्य शिक्षाधिकारी के कार्यालय से 47 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। कुंभ से लौटे पुलिस जवान संक्रमित

बागेश्वर: हरिद्वार में आयोजित कुंभ में ड्यूटी के बाद लौटे चार पुलिस के जवान कोरोना पाजिटिव पाए गए। इसमें एक दरोगा व तीन पुलिस कर्मी शामिल है। सभी कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। डीएम ने छुट्टी की रद

बागेश्वर: जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की छुट्टियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। अधिकारी व चिकित्सक बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। उन्हें पारिवारिक कार्यक्रमों, समारोह आदि में प्रतिभाग करने के लिए अवकाश नही मिलेगा। विशेष परिस्थितियों में अवकाश पर जाने से पूर्व और बाद में मुख्यालय वापस आने पर अपना आरटीपीसीआर की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से कार्यालय में प्रस्तुत करें। उल्लंघन होने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी