कोविड क‌र्फ्यू का पालन कराने को काशीपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च

काशीपुर में कोरोना संक्रमण के चलते नगर क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने को पुलिस ने किया फ्लैग मार्च।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:27 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:27 PM (IST)
कोविड क‌र्फ्यू का पालन कराने को काशीपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च
कोविड क‌र्फ्यू का पालन कराने को काशीपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च

जाटी, काशीपुर : कोरोना संक्रमण के चलते नगर क्षेत्र के मेन बाजार समेत विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए कोतवाली पुलिस ने बुधवार को फ्लैगमार्च किया। लोगों को नियमों के पालन को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया।

पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रहलाद कोंडे, कोतवाली निरीक्षक संजय पाठक के नेतृत्व में यातायात पुलिस, सीपीयू, कोतवाली पुलिस और होमगार्ड के जवान बुधवार को कोतवाली से मेन बाजार, डाक्टर लाइन, अल्लीखां, कटोराताल, विजय नगर नई बस्ती, स्टेडियम, गिरीताल, चीमा चौराहा आदि क्षेत्रों में फ्लैगमार्च करते हुए वापस वहीं लौटे। एसपी ने बताया कि लोगों को घरों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने की अपील की। कोविड क‌र्फ्यू उल्लंघन में 70 लोगों से वसूला 36 हजार जुर्माना

काशीपुर : पुलिस ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान कर संयोजन शुल्क वसूला है।

मंगलवार शाम बिना मास्क लगाए घूम रहे छह और फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन नहीं करने पर 64 लोगों का चालान कर आठ हजार 800 रुपये व क‌र्फ्यू के दौरान बेवजह सड़कों पर फर्राटा भर रहे 32 वाहन चालकों का एमवी एक्ट में चालान कर 10 हजार रुपये का संयोजन शुल्क वसूला। आठ वाहनों को सीज करते हुए चार वाहनों का कोर्ट का चालान कर दिया। वहीं पुलिस ने छह लोगों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 17 हजार 500 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला है। खटीमा में 83 का चालान, दस हजार जुर्माना

खटीमा : पुलिस ने नगर के विभिन्न मार्गो पर अभियान चलाकर कोविड-19 के नियमों की अनदेखी करने पर 83 लोगों का चालान किया। उनसे दस हजार का अर्थदंड वसूला।

chat bot
आपका साथी