पूर्व सैनिकों ने कर्मचारियों के समर्थन में दिया धरना

बागेश्वर में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 11:33 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 11:33 PM (IST)
पूर्व सैनिकों ने कर्मचारियों के समर्थन में दिया धरना
पूर्व सैनिकों ने कर्मचारियों के समर्थन में दिया धरना

जासं, बागेश्वर : जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार दूसरे दिन जारी रहा। कर्मचारियों के समर्थन में आए पूर्व सैनिकों ने भी उनके साथ मिलकर धरना दिया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो वह आंदोलन तेज करेंगे। मंगलवार को सैनिकों ने कार्यालय के समक्ष धरना दिया और पूर्व सैनिक समर्थन में आए। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों को विभागीय संविदा के आधार पर नियुक्ति नहीं मिल सकी है। जिसके कारण उनका भविष्य असमंजस की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि पंचम और छटे वेतनमान लागू करने के बाद सातवां वेतनमान अधिकारियों की भांति उनके लिए लागू नहीं किया गया, जबकि वित्त विभाग के अनुसार इसका व्यय विभाग ने वहन करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार विभागीय संविदा में स्वीकृति की लिखित स्वीकृति प्रदान है परंतु इसे अब तक हकीकत में लागू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान दीपक चंद्र बिष्ट, रमेश तिवारी, नरेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, चंद्रशेखर दूबे, किशन सिंह, दान सिंह, कमला तिवारी, महेश राम, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

उधर बैजनाथ थाने में आयोजित गोष्ठी की अगुवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। उन्होंने व्यापारियों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने, बाजार में वाहनों द्वारा माल उतारने का समय निर्धारित करने, वाहनों की पाíकंग हेतु पॉकेट पाíकंग की व्यवस्था किए जाने व सड़क के किनारों पर सफेद पट्टी बनाए जाने के संबंध में उपजिलाधिकारी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं क्षेत्र की जनता के साथ चर्चा कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को समय पर ठीक करने एवं टैक्सी स्टैंड पर बन रहे पाíकंग स्थल के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने आदि के संबंध में गोष्ठी में मौजूद लोगों को आश्वासन दिया। इस अवसर पर तहसीलदार तितिक्षा जोशी, ऋषिराज वर्मा, संजय पांडे, जीवन अलमिया, व्यापार संघ गरुड़ अध्यक्ष लक्ष्मी दत्त पांडेय, टीट बाजार के अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष महेश बोरा, सुनील दोसाद, लक्ष्मण राम आर्या आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी