युवाओं को खेती के लिए करें प्रोत्साहित

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : काश्तकारों को वैज्ञानिक तकनीकियों की जानकारी समय-समय पर दें त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 04:50 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 04:50 PM (IST)
युवाओं को खेती के लिए करें प्रोत्साहित
युवाओं को खेती के लिए करें प्रोत्साहित

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : काश्तकारों को वैज्ञानिक तकनीकियों की जानकारी समय-समय पर दें ताकि वह अपना उत्पादन बढ़ाकर आय बढ़ा सकें। यह बातें जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने विकास भवन सभागार में आयोजित प्रगतिशील किसान संवाद के दौरान कही। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेती के लिए प्रेरित करें।

इस दौरान कई किसानों ने अपनी समस्याएं रखी। जिसमें कृषक सुनील कांडपाल ने कहा कि खेती हमारी मुख्य धरोहर है जिस पर हमारी आजीविका चलती है लेकिन नेटवर्क की कमी होने के कारण किसानों को विभाग की सम्पूर्ण जानकारी समय पर नहीं मिल पाती है। कृषक शिवगिरी गोस्वामी ने कहा कि खेतों की ¨सचाई के लिए पानी की पर्याप्त मात्रा होना बहुत जरूरी है इसलिए नहरों में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जाय तथा किसानों को खेती के लिए हल्के उपकरण उपलब्ध कराये जाए। कृषक लछम राम ने कहा कि उनके क्षेत्र में नाशपति पर्याप्त मात्रा में होता है मगर उसका उचित मूल्य नहीं मिल पाता है पानी संरक्षण के लिए बनाये जा रहे चाल खालों को नदी किनारे बनाये जाय जिससे इसका लाभ खेती कर रहे किसानों को मिल सके तथा जंगली जानवरों को निजात दिलाई जाए। कृषक मंजू नेगी ने कहा कि उनके क्षेत्र में सड़क न होने के कारण उनके उत्पादों को पूर्ण समर्थन मूल्य नहीं मिल पाता है। इसलिए उनके क्षेत्र में सड़क निर्माण कराया जाय ताकि किसानों को एक अच्छा बाजार मिल सके। कृषक किशन बोरा ने कहा कि विभागों द्वारा मिट्टी का परीक्षण किया जाना चाहिए जिससे फसलों का सही उत्पादन हो सके और सरकार की परिकल्पना के अनुसार किसानों की आय दोगुनी हो पाएगी। कृषक अर्जुन राणा ने संवाद के दौरान कहा कि किसानों को सही समय पर विभाग बीज उपलब्ध कराए। हाइब्रिड बीज भी किसानों तक समय पर उपलब्ध कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाला विभाग का कृषि रथ समय पर आए तथा उसमें अलग-अलग विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर सीडीओ एसएसएस पांगती, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, सीएओ बीपी मौर्या, सीएओ डॉ. उदय शंकर, प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. एनके ¨सह, सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी