रातभर गुल रही सात गांवों की बिजली

बागेश्वर 11 हजार विद्युत लाइन पर चीड़ का पेड़ गिरा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 05:00 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:00 AM (IST)
रातभर गुल रही सात गांवों की बिजली
रातभर गुल रही सात गांवों की बिजली

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: बैकुड़ी और सनगाड़ के बीच 11 हजार विद्युत लाइन पर चीड़ का पेड़ गिरने से तार और पोल क्षतिग्रस्त हो गएं। इससे सात गांवों की विद्युत आपूíत ठप हो गई है। ऊर्जा निगम ने पेड़ हटाने के लिए कर्मचारियों को रवाना कर दिया है।

सोमवार की शाम 11 हजार विद्युत लाइन के ऊपर विशालकाय चीड़ का पेड़ गिर गया। जिससे तार और पोल क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि बड़ा हादसा होने से बालबाल गच गया है। जिससे सनगाड़, बास्ती, बैकुड़ी, झोपड़ा समेत सात गांवों के लोगों ने रात अंधेरे में काटी। उन्होंने सुबह इसकी जानकारी विद्युत विभाग को दी। उसके बाद ऊर्जा निगम हरकत में आया।

मंगलवार को करीब 12 बजे यहां से कर्मचारियों की टीम घटना स्थल रवाना हुई। इससे पूर्व रात में फ्यूज उड़ने से लाइन में करंट बंद हो गया था। एतिहातन ऊर्जा निगम ने शडडाउन भी कर दिया। लोगों ने शीघ्र आपूíत बहाल करने की मांग की है। इधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता भास्कर पांडे ने बताया कि लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है। शीघ्र आपूíत सुचारू की जाएगी।

chat bot
आपका साथी