सड़क कटने से पेयजल टंकी मलबे से भरी

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : झटक्वाली-ग्वाड़ मोटर मार्ग का निर्माण हो रहा है। जिसके मलबे से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 03:56 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 03:56 PM (IST)
सड़क कटने से पेयजल टंकी मलबे से भरी
सड़क कटने से पेयजल टंकी मलबे से भरी

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : झटक्वाली-ग्वाड़ मोटर मार्ग का निर्माण हो रहा है। जिसके मलबे से गांव की पेयजल टंकी दब गई है और 40 से अधिक परिवारों को पानी की परेशानी हो गई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पानी की टंकी की सफाई कराने और पानी की आपूíत सुचारू कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने डीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि लोनिवि ने झटक्वाली से ग्वाड़ तक चार किमी सड़क का निर्माण किया है। निर्माण कार्य में रोड कटारने के कारण तल्ला गल्ला ग्वाड़ पेयजल योजना मलबे में दब गई है। टंकी भी मलबे में दब गई है। उन्होंने कहा कि कई बार ठेकेदार से पानी की योजना दुरुस्त कराने की मांग की गई, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 40 से अधिक परिवारों के सामने पानी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने पेयजल योजना सुचारू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर पूरन ¨सह, बलवंत ¨सह, करन ¨सह, रीना देवी, विमला देवी, भगवत ¨सह, चंपा देवी, प्रेमा देवी, अनीता देवी, चतुर ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी