पेयजल आपूर्ति ठप, प्राकृतिक स्रोत बने सहारा

जागरण संवाददाता बागेश्वर नदीगांव क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत हो गई है। सैम मंदिर वार्ड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 05:02 PM (IST)
पेयजल आपूर्ति ठप, प्राकृतिक स्रोत बने सहारा
पेयजल आपूर्ति ठप, प्राकृतिक स्रोत बने सहारा

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : नदीगांव क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत हो गई है। सैम मंदिर वार्ड के 50 परिवारों को जखेड़ा पेयजल योजना से पानी की आपूíत होती है, लेकिन योजना सालों पुरानी होने से पेयजल की आपूíत नहीं कर पा रही है। लोग मजबूर में प्राकृतिक स्त्रोतों का प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने आपूíत सुचारू नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

सैम मंदिर वार्ड के जुल्किया, बिनवाल तेवाड़ी, भुरचुनियां तोक में जखेड़ा पेयजल योजना से पेयजल आपूíत की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह से क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है, जबकि इसी योजना से अन्य स्थानों पर पानी की आपूíत बराबर की जा रही है। उनका कहना है कि सैम मंदिर वार्ड में जान बूझकर पानी नहीं दिया जा रहा है। बिल आने की तिथि या शिकायत करने के बाद एक-दो दिन के लिए पानी आ जाता है। फिर हालात पहले जैसे हो जाते हैं। ग्रामीण जगदीश उपाध्याय, चंद्रशेखर जोशी, दयाल राम, घनश्याम, दीपक जोशी, प्रकाश चंद्र आदि ने बताया कि जल संस्थान को कई बार सूचित किया गया। इसके बाद भी पीने का पानी नहीं मिल रहा है। कहा अगर यदि जल्द पानी की आपूíत सुचारू नहीं की गई तो वे जल संस्थान का घेराव कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

............

पेयजल लाइन को दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है। पाइप में एयर लॉक होने की संभावना है जल्द आपूíत सुचारू कर दी जाएगी।

-दीनदयाल, जेई, जलसंस्थान, बागेश्वर

chat bot
आपका साथी