बनते ही विवादों में घिरी पेयजल योजना

संसू बागेश्वर ग्राम पंचायत बास्ती के राजस्व गांव द्वारी में कुछ समय पहले बनी 360 मीटर लंबी पेय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 06:55 PM (IST)
बनते ही विवादों में घिरी पेयजल योजना
बनते ही विवादों में घिरी पेयजल योजना

संसू, बागेश्वर: ग्राम पंचायत बास्ती के राजस्व गांव द्वारी में कुछ समय पहले बनी 360 मीटर लंबी पेयजल लाइन विवादों से घिर गई हैं। ग्रामीणों ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठानी शुरु कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि 360 मीटर लंबी पेयजल लाइन में पुराने पाइपों का प्रयोग किया गया हैं। गांव को सूचना दिए बिना ही यह उपभोक्ता पेयजल समिति को योजना हस्तांतरित कर दी गई। बिलों में जितना पाइप लाइन व अन्य सामान खरीदना दिखाया गया है वह धरातल में नही दिखाई दे रहा है। जो गांव वालों के साथ धोखा हैं। क्षेत्र के जागरुक नागरिक केदार ¨सह महर ने कहा कि अगर 10 मार्च तक कोई कार्रवाई नही होती तो उसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष क्रमिक अनशन करने को बाध्य होना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी