पेयजल योजना बदहाल, कैसे बुझे प्यास

संवाद सूत्र कांडा छह गांवों की प्यास बुझाने वाली बद्रीनाथ-लेकसूना पेयजल योजना जर्जर हो चुकी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 May 2019 04:47 PM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 04:47 PM (IST)
पेयजल योजना बदहाल, कैसे बुझे प्यास
पेयजल योजना बदहाल, कैसे बुझे प्यास

संवाद सूत्र, कांडा : छह गांवों की प्यास बुझाने वाली बद्रीनाथ-लेकसूना पेयजल योजना जर्जर हो चुकी है। कई स्थानों पर पाइप लाइन लीकेज कर रहे हैं। जिससे 400 परिवारों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर पेयजल योजना की मरम्मत की गुहार लगाई है। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

बद्रीनाथ-लेकसूना पेयजल योजना का निर्माण 40 साल पहले हुआ था। इससे क्षेत्र के नारायणगूंठ, अलकन्या, सखोला, कांडा पड़ाव, पंगचैड़ा और भंडारगांव के लोगों को पेयजल आपूíत कराई जाती है। योजना पुरानी और जर्जर हो चुकी है। कई जगहों पर पाइप लाइन में रिसाव हो रहा है। गर्मी बढ़ते ही स्त्रोत में पानी की कमी हो रही है। आधा पानी रिसकर बर्बाद हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी का संकट झेलना पड़ रहा है। ग्रामीण प्राकृतिक जल स्त्रोत और गधेरे से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं। ग्राम प्रधान नारायणगूंठ सविता नगरकोटी ने बताया कि कई बार प्रशासन से जिला योजना के तहत पाइप लाइन बदलने की मांग की जा चुकी है। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। हर साल गर्मी आते ही पेयजल किल्लत शुरू हो जाती है। जल संस्थान लीकेज पाइपों को बदलने की बजाय जुगाड़ से ठीक करने में लगा है। ग्रामीणों को एक घंटे भी पानी नहीं मिल पाता है। इस दौरान उन्होंने डीएम से जल्द पाइप लाइन बदलने और योजना की मरम्मत करने की मांग की है। यहां बलवंत सिंह, मंगल सिंह, बालम सिंह, कमला देवी, आनंद सिंह, गुंसाई सिंह, राजेंद्र माजिला, लीला देवी, भरत सिंह, दरपान सिंह, विजय सिंह, प्रेमा पांडे आदि मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी