पेयजल के लिए कलक्ट्रेट पर गरजे ग्रामीण

जागरण संवाददाता बागेश्वर खोली ओर ककड़ा गांव के ग्रामीणों ने पेयजल के लिए कलक्ट्रेट पर प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 05:38 PM (IST)
पेयजल के लिए कलक्ट्रेट पर गरजे ग्रामीण
पेयजल के लिए कलक्ट्रेट पर गरजे ग्रामीण

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : खोली ओर ककड़ा गांव के ग्रामीणों ने पेयजल के लिए कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें पानी नहीं मिला तो वे गांव से दूसरे गांव को बनाई जा रही सड़क का काम रोक देंगे। उन्होंने इस दौरान जलसंस्थान के खिलाफ नारेबाजी भी की।

ग्रामीणों ने कहा कि खोली और काकड़ा गांव में मिहिनिया पेयजल योजना से पानी की आपूíत होती है, जो काफी लंबी और पुरानी योजना है। महिनिया गांव को भी इसी योजना से पानी मिलता है। जबकि उनके गांव में कभी-कभार पानी की आपूíत होती है। दो या तीन घंटे ही ग्रामीणों को पानी मिल रहा है। ग्रामीण गोमती नदी से प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं। गांव के लिए पेयजल योजना मंजूर हुई है। उस योजना का अमतौड़ा गांव के लोग विरोध कर रहे हैं। जबकि उस पानी से अमतौड़ा गांव में सिचाई होती है। गर्मी के कारण पानी सूख गया है और खोली के ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। सिचाई सालभर में सिर्फ एक माह में होती है और 11 माह गांव को पानी की जरूरत नहीं रहती है। कहा कि यदि अमतौड़ा गांव के लोग पानी नहीं देना चाहते हैं तो खोली गांव से निर्माणाधीन सड़क का वे विरोध करेंगे। इस मौके पर कुंवर सिंह, जुगल किशोर, ठाकुर सिंह, कमल सिंह, गोविद सिंह, दीवान सिंह, सोबन सिंह, चंदन सिंह पूरन चंद्र, रमेश सिंह, गुड्डू सिंह, मोहन सिंह, गोपाल सिंह, हरीश सिंह आदि मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी