शराब पीकर ड्यूटी आएंगे तो होगा केस

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने दिसंबर माह तक सभी गांवों को रो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Jul 2018 04:19 PM (IST) Updated:Wed, 25 Jul 2018 04:19 PM (IST)
शराब पीकर ड्यूटी आएंगे तो होगा केस
शराब पीकर ड्यूटी आएंगे तो होगा केस

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने दिसंबर माह तक सभी गांवों को रोशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी रंजना ने कलक्ट्रेट सभागार में पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अधिशासी अभियंताओं के साथ बैठक कर पं. दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, आरइपीडीएस, सौभाग्य योजना तथा जिले में विद्युत आपूíत व उपभोक्ताओं की शिकायत निवारण की विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के 416 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों के साथ सम्पर्क करें तथा गांव में कितने विद्युत कनेक्शन लगाए जाने हैं। सूची प्राप्त करते हुये यथाशीघ्र ग्राम पंचायतों में प्रत्येक घर में विद्युत कनेक्शन लगाएं। कोई भी परिवार बिना बिजली के नहीं रहे। सौभाग्य योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करे। ताकि आम जनता को योजना का लाभ मिल सकें। जिलाधिकरी रंजना ने जिले में पूर्व मे स्थापित विद्युत पोल जो क्षतिग्रस्त हो चुके है उन्हे तत्काल बदलने को कहा। उन्होंने विद्युत केन्द्र में शिकायत टेलीफोन पर अच्छे अनुभवी कर्मचारी की तैनाती करने के निर्देश दिए। कहा कि ड्यूटी के दौरान कोई भी कर्मचारी शराब का सेवन न करें। प्राप्त होने वाली शिकायतों को तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं। उन्होंने विद्युत केन्द्र पर तैनात कर्मचारियों द्वारा कार्यो मे लापरवाही बरतने तथा शराब पीकर ड्यूटी में आने वाले कर्मचारी के विरूद्ध एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीडीओ एसएसएस पांगती, ईई विद्युत भाष्करानन्द पांडे, सहायक अभियंता आनन्द खोलिया, राजेन्द्र ¨सह शाही, जीवन चंद्र जोशी, सुरेश ¨सह भंडारी, मदन चन्द्र जोशी, आरपी उपाध्याय, संजय कुमार आर्या, देवेन्द्र ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी