डा. पंत बने जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी

आयुष एवं आयुष शिक्षा अनुभाग ने डा. महेश चंद्र जोशी को जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी बागेश्वर नियुक्त कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:00 PM (IST)
डा. पंत बने जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी
डा. पंत बने जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी

जासं, बागेश्वर: आयुष एवं आयुष शिक्षा अनुभाग ने डा. महेश चंद्र जोशी को जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी बागेश्वर नियुक्त कर दिया है। उनके यहां आने पर मरीजों को होम्योपैथिक चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा। वर्तमान में वह किच्छा में चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात थे। पंत इससे पूर्व जिले के बैजनाथ अस्पताल में तैनात थे। विगत तीन साल बाद वह फिर जिला होम्योपैथिक अधिकारी के पद पर यहां सेवा करेंगे। वह पदोन्नत हुए हैं। अपर सचिव राजेंद्र सिंह ने उन्हें तत्काल आदेशों का अनुपालन करने को कहा है।

.....

बैंक प्रबंधक पर लगाया अभद्रता का आरोप संवाद सूत्र, गरुड़: तहसील के शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त राजूहा मालदे के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र वर्मा ने भारतीय स्टेट बैंक गरुड़ के प्रबंधक पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। प्रधानाध्यापक वर्मा का कहना है कि गत दिवस वह बैंक मैनेजर के बुलावे पर अपने मोबाइल में मैसेज अलर्ट करने बैंक में गए तो मैनेजर ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर उन पर फब्तियां कसनी शुरु कर दी। उनके विरोध करने पर मैनेजर ने उनसे फ्री तनख्वाह लेने की बात भी कह डाली। उन्होंने बैंक के उच्चाधिकारियों से शिकायत कर प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।इधर बैंक के प्रबंधक ने इन आरोपों को निराधार बताया है।

chat bot
आपका साथी