बागेश्वर में श्रद्धाभाव से मनाया गया संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस, श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके आदर्शो पर चलने का लिया संकल्प

बागेश्वर में संविधान निर्माता बाबा साह भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 11:52 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:16 AM (IST)
बागेश्वर में श्रद्धाभाव से मनाया गया संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस, श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके आदर्शो पर चलने का लिया संकल्प
बागेश्वर में श्रद्धाभाव से मनाया गया संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस, श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके आदर्शो पर चलने का लिया संकल्प

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: संविधान निर्माता बाबा साह भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें भावपूर्वक याद किया गया। जिले के तमाम स्थानों कार्यक्रम आयोजित हुए और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अíपत किए गए। उनके बताए मार्ग पर चलने का लोगों ने संकल्प भी लिया।

बहुजन समाज पार्टी ने जिला पंचायत प्रांगण स्थित प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अíपत की। बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कहा कि उन्होंने आरक्षित वर्ग के लिए आरक्षण की व्यवस्था की लेकिन अब सामान्य वर्ग के कतिपय लोग इसका विरोध कर रहे हैं। जिससे समाज में कटुता बढ़ रही है। इस मौके पर ओमप्रकाश टम्टा, रमेश प्रकाश पर्वतीय, प्रकाश चंद्र, हरीश चंद्र, बबलू, श्रीराम, विशन लाल टम्टा, कमल किशोर, केशवलाल टम्टा, अरविद कुमार, विजय कुमार टम्टा, इफ्कार अली, रमेश चंद्र आदि मौजूद थे। उधर, अंबेडकर जन जागृति समिति के प्रधान कार्यालय मेहनरबूंगा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व तहसीलदार हरीश चंद्र आर्य ने आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर हरीश चंद्र आर्य, नरेंद्र कुमार आर्य, कमल किशोर, सुंदर राम, दिनेश कुमार, राजेंद्र कुमार, सुंदर कुमार, सोनू कुमार, नवीन चंद्र, दीपक कुमार, सुधा आर्य, बसंती देवी, गिरीश चंद्र आर्य, चंद्र राम, हरमल राम, दीपा देवी आदि मौजूद थे। ========= आवासीय विद्यालय व पुस्तकालय को दें बजट

-डंगोली में धूमधाम से मनाई बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस

संवाद सूत्र, गरुड़: भारतीय दलित साहित्य अकादमी के तत्वावधान में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर लोगों ने आंबेडकर की मूíत पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अíपत की।

डंगोली स्थित आंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार के एफसीआइ सलाहकार नवीन ममगाई ने बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। अकादमी के प्रदेश प्रवक्ता दीवान आर्य ने बाबा साहेब की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उनके नाम पर गरुड़ में आंबेडकर आवासीय विद्यालय व स्वीकृत पुस्तकालय के लिए प्रदेश सरकार से शीघ्र बजट दिए जाने की मांग की। संचालन जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद्र आर्य ने किया। इस दौरान डंगोली के चौकी इंचार्ज सत्यप्रकाश रायपा, पूर्व प्रधान हरी राम, चनर राम, ख्याली राम, सुरेश चंद्र, मदन राम, संतोष चरण, अजय, सलीम खान, प्रकाश तिवारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी