बागेश्वर में शिक्षक भर्ती कैलेंडर से डीएलएड संघ खफा

बागेश्वर में डायट डीएलएड संघ ने शिक्षक भर्ती कैलेंडर पर कड़ी आपत्ति जताई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 04:25 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 04:25 PM (IST)
बागेश्वर में शिक्षक भर्ती कैलेंडर से डीएलएड संघ खफा
बागेश्वर में शिक्षक भर्ती कैलेंडर से डीएलएड संघ खफा

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : डायट डीएलएड संघ ने शिक्षक भर्ती कैलेंडर पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने प्रशिक्षितों के भविष्य को देखते हुए रुकी हुई प्राथमिक शिक्षक भर्ती जल्द शुरू करने की मांग की है। वहीं, उन्होंने भाजपा विधायक चंदन राम दास के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द कोई सकारात्मक कार्रवाई नही होती तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

डायट डीएलएड संघ ने कहा कि पिछले तीन वर्ष से प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती रुकी हुई है। प्रशिक्षित बेरोजगार लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है। अभी तक इस मामले पर सरकार कोई कार्रवाई नही कर पाई है। बीएड महासंघ और एनआइओएस बार-बार विभाग को भ्रमित कर भर्ती को रोकने का प्रयास कर रहा है। जिसका डायट डीएलएड संघ पुरजोर विरोध करेगा। बीएड महासंघ द्वारा डीएलएड की वरीयता को चैलेंज किया, वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों के लिए कराए डिप्लोमाधारी भी इस भर्ती में शामिल होने की तर्कविहीन बात कर रहे हैं। कहा कि ऐसा होना राज्य सरकार द्वारा प्रशिक्षित के लिए अन्याय होगा व इससे डायट के अस्तित्व पर भी प्रश्नचिह्न लग जाएगा। शिक्षा सचिव अगर आदेश पारित करते है तो मजबूरन डायट डीएलएड प्रशिक्षितों को प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों व उनके अभिभावकों सहित सड़कों पर उतरना पड़ेगा। उन्होंने विधायक चंदन राम दास के माध्यम से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय को ज्ञापन भेजा।

इस अवसर पर उपेंद्र मेहता, हेमंत लोबियाल, नरेंद्र कुमार, शुभम साह, भावना गोस्वामी, शैलेंद्र मटियानी, मनोज कांडपाल, प्रवीन जोशी समेत कई अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी