प्रभागीय वनाधिकारी का किया घेराव

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : नदीगांव में मासूम शर्मिला को गुलदार ने निवाला लिया था। जिसको लेकर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 04:57 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 04:57 PM (IST)
प्रभागीय वनाधिकारी का किया घेराव
प्रभागीय वनाधिकारी का किया घेराव

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : नदीगांव में मासूम शर्मिला को गुलदार ने निवाला लिया था। जिसको लेकर यूथ कांग्रेस का पारा चढ़ गया है। उन्होंने वन विभाग कार्यालय में लोगों के साथ नारेबाजी की और प्रभागीय वनाधिकारी का घेराव किया। उन्होंने गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी।

यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दर्शन कठायत के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण डीएफओ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने वहां जमकर नारेबाजी की और प्रभागीय वनाधिकारी आरके ¨सह का घेराव किया। उन्होंने कहा कि जिले में लगातार गुलदार बच्चों को निवाला बना रहा है। अभी तक चार बच्चों को वह मार चुका है। वन विभाग सिर्फ घटना के बाद संवेदना जताते हुए मुआवजा दे रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चे कम तक मारे जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर से लेकर गांव तक गुलदार का आतंक फैला हुआ है। नगर में वह कई बार घुस आया है। सीसीटीवी कैमरे में वह कैद हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरिनगरी में दो, सलखन्यारी में एक और अब जिला मुख्यालय की नगर पालिका में गुलदार ने धावा बोला है। उन्होंने कहा कि नदीगांव में छह साल की मासूम शर्मिला को निवाला बना दिया है। उन्होंने कहा कि अन्य बच्चे भी डर और सहमे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि गुलदार को आमदखोर घोषित कर मार नहीं गिराया गया तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर राजेंद्र टंगड़िया, गो¨वद कठायत, सूर्यभान दफौटी, रंजीत दास, भूपेश कठायत, बबलू मटियानी, कुलदीप मेहरा, रोहित पंत, विक्की पांडे, पूरन रावत, मनोहर कठायत, कमलदीप मटियानी, मुकुल, मयंक, योगेश जोशी, हरीश जोशी, नरेंद्र परिहार, गंगा जोशी, उमेश पांडे, दीपक खेतवाल, सुरेश खेतवाल, कुंदन गोस्वामी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी