मां भगवती की अराधना में तल्लीन हुए भक्त

बागेश्वर में शारदीय नवरात्र में देव मंदिरों में श्रद्धालुओं का सुबह से तांता लगा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:16 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:16 PM (IST)
मां भगवती की अराधना में तल्लीन हुए भक्त
मां भगवती की अराधना में तल्लीन हुए भक्त

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : शारदीय नवरात्र में देव मंदिरों में श्रद्धालुओं का सुबह से तांता लगा रहा। भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना कर मां चंडिका से लोगों ने मन्नतें मांगी। वहीं नुमाइशखेत मैदान में देवी पूजा और दुर्गा पूजा के पंडालों में शारीरिक दूरी के साथ भक्त मां के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। उधर, गरुड़, कपकोट, कांडा में कालिका मंदिर में नवरात्र पर देवी की सभी रूपों की पूजा हो रही है। शुक्रवार को कालरात्रि की पूजा अर्चना को भक्तों का मंदिरों में तांता लगा रहा। खरेही में दुर्गा पूर्जा महोत्सव में लोगों ने भजन-कीर्तनों का आयोजन किया। नुमाइशखेत में देवी और दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया। कपकोट के केदारेश्वर मैदान में दुर्गा पूजा हो रही है। उधर कांडा के कालिका मंदिर में देवी को तीन पहरों में नौबत सुनाई जा रही है। कठायतबाड़ा स्थित देवी भगवती मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धालाओं ने प्रसाद का भोग लगाया। सभासद प्रेम सिंह हरड़िया ने कहा कि हर वर्ष मां को भोग लगाने की परंपरा है। देवी पूजा महोत्सव के राजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि अष्टमी और नवमी शुक्रवार को होगी। पूजा-अर्चना के साथ प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। ---------- रामलीला भवन में भजन कीर्तन आयोजित नुमाइशखेत रामलीला भवन में भक्तों ने शुक्रवार को भजन-कीर्तनों का आयोजन किया। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रामलीला का आयोजन नहीं हो सका। जिसके चलते रामभक्त भजन संध्या का आयोजन कर रहे हैं। इस मौके पर कंचन लाल साह, भानु तिवारी, अंकुर उपाध्याय, तारा पांडे, मनोज पांडे, कौशल उपाध्याय, पंकज पांडे, दीप लाल साह आदि मौजूद थे। उन्होंने कहा कि शारीरिक दूरी और मास्क के साथ भजनों का आयोजन किया जा रहा है। --------- गंगा आरती में उमड़ी श्रद्धालुजन देवी पूजा महोत्सव समिति ने गुरुवार की शाम सरयू घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण को हराने के लिए लोगों को मास्क और शारीरिक दूरी नियम का पालन करने को कहा। गंगा आरती में शंख, घंटा और गंगा आरती का दृश्य मनमोहक रहा।

chat bot
आपका साथी