बागेश्वर में राशन कार्ड ऑनलाइन न होने पर प्रदर्शन

गरुड़ में बीपीएल अंत्योदय व किसानों के राशन कार्ड ऑनलाइन करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 09:21 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 09:21 AM (IST)
बागेश्वर में राशन कार्ड ऑनलाइन न होने पर प्रदर्शन
बागेश्वर में राशन कार्ड ऑनलाइन न होने पर प्रदर्शन

संवाद सूत्र, गरुड़: बीपीएल, अंत्योदय व किसानों के राशन कार्ड ऑनलाइन करने की मांग को लेकर रविवार को कांग्रेसियों ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया। कहा कि राशनकार्ड आनलाइन नहीं होने से उन्हें राशन से वंचित होना पड़ रहा है।

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण के नेतृत्व में कांग्रेसी तहसील कार्यालय में एकत्रित हुए। प्रदर्शन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कई कार्डों से यूनिट कट गए हैं। लोग 25 किमी दूर बागेश्वर आकर ऑनलाइन कर रहे हैं। ऐसे में धन व समय की काफी बर्बादी हो रही है। उन्होंने प्रत्येक ब्लाक में ऑनलाइन सेंटर बनाए जाने, कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने की मांग की। चेतावनी देते हुए कहा कि दो सप्ताह के भीतर यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो गांधी चबूतरे पर धरना-प्रदर्शन करने व उपवास पर बैठने को मजबूर होंगे।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक, बहादुर सिंह, धीरज कुमार, कृष्णा गोस्वामी, अर्जुन देव, दीपक कुमार, दनी राम, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी