पीजी कालेज में दस प्रतिशत सीटें बढ़ाने की मांग मुखर

पंडित बद्रीदत्त राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमए एमएससी और एमकाम प्रवेश के लिए 10 प्रतिशत सीट बढ़ाने की मांग छात्रों ने तेज कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 11:33 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 11:33 PM (IST)
पीजी कालेज में दस प्रतिशत सीटें बढ़ाने की मांग मुखर
पीजी कालेज में दस प्रतिशत सीटें बढ़ाने की मांग मुखर

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : पंडित बद्रीदत्त राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमए, एमएससी और एम काम प्रवेश के लिए 10 प्रतिशत सीट बढ़ाने की मांग छात्रों ने तेज कर दी है। उन्होंने प्राचार्य के माध्यम से कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय को ज्ञापन भेजा। छात्रों ने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। सोमवार को छात्रसंघ उपाध्यक्ष जयदीप के नेतृत्व में छात्रों ने प्रचार्य अंजू अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने कहा कि एमए, एमएससी और एमकाम में प्रवेश नहीं हो पा रहे हैं। सीटें कम होने की बात की जा रही है। जबकि 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं प्रवेश का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिले की भौगोलिक परिस्थिति काफी खराब है। छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का एकमात्र साधन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय है। प्रवेश नहीं मिलने से तमाम छात्र-छात्राएं परेशान हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में वह अन्य जिलों का भी रुख नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उनका समय के साथ-साथ धन की भी बर्बादी हो रही है। गरीब तबके के जो लोग हैं उन्हें अपने बच्चों को पढ़ाने में काफी मुश्किलें आएंगी। पैसे के अभाव में गरीब छात्रों की पढ़ाई भी अधर में लटक सकती है। उन्होंने 10 प्रतिशत सीटें बढ़ाकर उन्हें प्रवेश देने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि छात्रों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस मौके पर गणेश कुमार, दिव्यांशु कुमार, सूरज कुमार, दिव्यांशु भट्ट, लोकेश रावत आदि छात्र मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी