सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया निर्णय

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : पब्लिक स्कूल वेलफेयर एशोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें विद्यालयों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 04:13 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 04:13 PM (IST)
सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया निर्णय
सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया निर्णय

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : पब्लिक स्कूल वेलफेयर एशोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें विद्यालयों की शैक्षिक प्रगति पर चर्चा हुई। छह सितंबर को प्राइवेट स्कूल बंद होने का कारण सुरक्षा बताया। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को राजनीति से दूर रखा जाना ही ठीक होगा। तभी प्रत्येक बच्चे का सर्वांगीण विकास संभव है।

एशोसिएशन के अध्यक्ष घनानंद जोशी ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि विद्यालय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने दी जाएगी। जिसको लेकर प्रत्येक विद्यालय की समीक्षा भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि छह सितंबर को पब्लिक स्कूल बच्चों की सुरक्षा के कारणों से बंद करने पडे। जिस शिल्पकार सभा खेरही, शिक्षक और कुछ लोगों ने पब्लिक स्कूल को आंदोलन से जोड़ने की भरसक कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन इसकी ¨नदा करता है। उन्होंने कहा कि पब्लिक स्कूल कभी भी धाíमक एवं जाति के आधार पर प्रवेश नहीं दिए जाते हैं और किसी कार्यक्रम को सहयोग देता है। बैठक के अंत में कक्षा एक के छात्र भावेश की सड़क हादसे में हुई मौत पर गहरा दुख जताया गया। प्रशासन से अनियमित गति से चल रहे वाहनों के लिए नियंत्रण करने की मांग की। बैठक में गौरव पंत, हरीश पांडे, उमेश जोशी, जगदीश पाठक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी