बागेश्वर की सड़कों से समय पर नहीं उठ रहा मलबा

बागेश्वर जिले में हो रही बारिश से किसानों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 09:30 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:30 PM (IST)
बागेश्वर की सड़कों से समय पर नहीं उठ रहा मलबा
बागेश्वर की सड़कों से समय पर नहीं उठ रहा मलबा

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिले में हो रही बारिश से किसानों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। वहीं, कई सड़कों पर जमा मलबा यातायात के प्रभावित होने का कारण बना है। वहीं, जिला प्रशासन सहित सड़कों से मलबा हटाने के जिम्मेदार विभागों ने चुप्पी साध ली है। इससे सड़कों पर दुर्घटनाओं का भी भय बना हुआ है। वर्तमान में चिड़ंग, आरे-द्यांगण बाइपास, कुकुड़ागाड़ आदि स्थानों पर सड़क पर मलबा जमा है। स्थानीय लोगों में इसको लेकर आक्रोश बढ़ने लगा है। जिले में जाड़ों में औसतन बारिश कम हुई, लेकिन मई में सिलसिला रोज जारी है। इससे सबसे अधिक नुकसान सड़कों को हो रहा है। तमाम सड़कों पर मलबा पसरने लगा है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह होने की आशंका बनी हुई है। इस बीच हो रही बारिश से दुग नाकुरी को जाने वाला मोटर मार्ग बेहद खराब हो गया है। जगह-जगह मलबा जमा होने से यातायात प्रभावित हो गया है। स्थानीय चालक नैना ने बताया कि सड़क खराब होने से अधिकतर लोगों ने वाहनों को खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में ही वाहनों का संचालन हो रहा है। आरे-द्यांगण बाइपास में कई स्थानों पर मलबा अभी तक नहीं हट सका है। इस लिक मोटर मार्ग का उपयोग भारी वाहन अधिक करते हैं। इसके अलावा गरुड़ मोटर मार्ग में अड़ोली, द्यांगण, कुकुड़ागाड़, रवांइखाल आदि स्थानों पर सड़क बेहद खराब हो गई है। धूप होने पर यह मलबा धूल से लोगों को परेशान कर रहा है और बारिश होने पर दुर्घटना की आशंका बना रहा है। स्थानीय विपिन जोशी, प्रधान गीता ऐठानी, राजेंद्र सिंह आदि ने सड़क से मलबा हटाने की मांग की है। उधर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता केके तिलारा ने कहा कि सड़क से मलबा हटाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी