जर्जर चीराबगड़-पोथिग मोटर मार्ग बना जानलेवा

कपकोट ब्लाक की चीराबगड-पोथिग मार्ग जर्जर हालत में है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:28 PM (IST)
जर्जर चीराबगड़-पोथिग मोटर मार्ग बना जानलेवा
जर्जर चीराबगड़-पोथिग मोटर मार्ग बना जानलेवा

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: कपकोट ब्लाक की चीराबगड-पोथिग मार्ग जर्जर हालत में है। जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी हो गई है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी हैं।

चीराबगड़-पोथिग मोटर मार्ग खस्ताहाल में है। सड़क में जगह-जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं। जिनमें पानी भरने से ये परेशानियों को और ज्यादा बढ़ा रही हैं। किलोमीटर 6 से लेकर 7 तक की पूरी सड़क पूरी तरह से ध्वस्त है। जिसमें विभाग द्वारा आज तक डामरीकरण तो दूर की बात, गड्ढों को भरा भी नही गया। बिनाड़ी तोक में बुघरिया गधेरे के पास पूरी सड़क मलवे और कीचड़ से पटी होने से राहगीरों सहित चौपहिया व दुपहिया वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

पाटीबगड़ किलोमीटर 3 और बलियापातल किलोमीटर 6 के आसपास सड़क की दीवारें टूटने के कारण सड़क काफी संकरी हो चुकी हैं। यहां भारी वाहनों को आगे जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रक चालक हीरा कपकोटी बताया कि ट्रक में 14 टन लोहा एवं सीमेंट लेकर पोथिग के उच्छैत जा रहा था। इन दोनों जगहों से ट्रक को आगे ले जाने में काफी दिक्कत हुई। सड़क काफी संकरी हो चुकी है। कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

वहीं किलोमीटर तीन से लेकर किलोमीटर पांच तक की पूरी सड़क जानलेवा बनी हुई है। दो साल पहले इस सड़क के 4 किलोमीटर के हिस्से को करीब 63 लाख रुपये के लागत से डामरीकरण किया गया। जो एक माह बाद हुई बारिश से खराब हो गया। ग्रामीण खीम सिंह गढि़या, कुंदन सिंह गढि़या, गोपाल सिंह, संतोष सिंह, महेश बिष्ट, कमल सिंह, धाम राम, देवकीनंदन जोशी, केदार सिंह, उमेश सिंह, हरीश सिंह,प्रकाश सिंह, हिमांशु जोशी ने कहा कि सरकार लगातार अनदेखी कर रही है। अब सड़क पर उतरने के अलावा कोई चारा नही है।

chat bot
आपका साथी