कठायतबाड़ा पंप के समीप मिला मरा शावक

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: बागेश्वर में गुलदार की दहशत बनी हुई है। यहां कभी इसकी गर्जना सु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:11 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 05:11 PM (IST)
कठायतबाड़ा पंप के समीप मिला मरा शावक
कठायतबाड़ा पंप के समीप मिला मरा शावक

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: बागेश्वर में गुलदार की दहशत बनी हुई है। यहां कभी इसकी गर्जना सुनाई दे रही है तो कहीं इसके पदचिह्न। शुक्रवार की सुबह कठायतबाड़ा पंप के समीप एक शावक का शव मिला है। वन विभाग में दिनभर खलबली मची रही। शव को कब्जे में ले लिया गया है और उसके पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है।

शुक्रवार को मॉ¨नग वॉक से लौट रहे कुछ लोगों को कठायतबाड़ा पं¨पग योजना से कुछ दूरी पर गुलदार दिखने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया, लेकिन काफी देर तक वह हिला-डुला नहीं। कुछ साहसी युवक उसके पास तक पहुंचे, वह मृत शावक था। उन्होंने तत्काल वन विभाग को फोन पर इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम दलबल के साथ घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लिया। डीएफओ आरके ¨सह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। पशुपालन विभाग को इत्तला किया गया है, उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। इधर पशु पालन विभाग के डॉक्टरों के अनुसार शावक की उम्र करीब 14 माह हो सकती है। इसबीच अत्यधिक ठंड हो रही है और ठंड लगने से भी उसकी मौत हो सकती है। अभी पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है।

chat bot
आपका साथी