इंदिरा गांधी और लौह पुरुष को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

बागेश्वर जिला कांग्रेस कमेटी ने भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी और सरदार पटेल की जयंती को धूमधाम से मनाया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:31 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:31 PM (IST)
इंदिरा गांधी और लौह पुरुष को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
इंदिरा गांधी और लौह पुरुष को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिला कांग्रेस कमेटी ने भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के शहादत दिवस और सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाया। शनिवार को गांधी पार्क में कांग्रेसी एकत्र हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अíपत की। पार्टी के जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक ने कहा कि किसान विरोधी मोदी सरकार ने संविधान की उपेक्षा की है। राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के बावजूद भी ध्वनिमत से किसान बिल पास किया। भाजपा को भारत के किसान कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के निर्णय पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी और लौह पुरुष बल्लभ भाई पटेल भी स्वीकार नहीं करते थे। इस मौके पर नगर अध्यक्ष धीरज कोरंगा, बालकृष्ण, धीरज कुमार, प्रकाश उपाध्याय, बहादुर बिष्ट, दिनेश कुमार, अर्जुन देव, राजा पांडे, नंदन राम, महेश पंत, अंकुर उपाध्याय, रिजवान खान, गीता रावल, लक्ष्मी धर्मशक्तू, ललित बिष्ट, गणेश आर्य, इंदिरा जोशी, राजेंद्र टंगड़यिा, किशन कठायत, कवि जोशी आदि मौजूद थे।

....

राष्ट्र की एकता व अखंडता के सूत्रधार थे सरदार पटेल : प्रो प्रेमलता

संवाद सूत्र, गरुड़: सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती एकता दिवस के रुप में मनाई गई। इस मौके पर प्राचार्य प्रो प्रेमलता कुमारी ने छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों को एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रो प्रेमलता ने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्र की एकता व अखंडता के सूत्रधार थे। इस मौके पर प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी व महर्षि वाल्मीकि को भी श्रद्धासुमन अíपत किए गए। संचालन डा. संगीता पाल ने किया। इस दौरान डा. वीएस शर्मा, डा. अवधेश तिवारी, डा. शिवप्रकाश राय, डा. संगीता पाल, सुरेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी