रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति को गरजे कांग्रेसी
गरुड़ तहसील के मोहन सिंह मेहता सीएचसी बैजनाथ में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने पर भड़के कांग्रेसी।
संवाद सूत्र, गरुड़: तहसील के एकमात्र मोहन सिंह मेहता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व डीजी हेल्थ का पुतला फूंक डाला। अल्टीमेटम दिया कि अगर 20 सितंबर तक मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई न हुई तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
शुक्रवार का बैजनाथ तिराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ता ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मण आर्या के नेतृत्व में एकत्रित हुए। लंबे समय से सीएचसी बैजनाथ में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति न होने पर आक्रोश जताया। बताया कि बैजनाथ अस्पताल में विकासखंड के अलावा चमोली जिले के देवाल तक के लोग यहां इलाज के लिए आते हैं। रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से यहां लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपना समय व धन खर्च करने के बाद यहां पहुंच रहे हैं और निराश होकर लौट रहे हैं।इस आशय का एक ज्ञापन उन्होंने एसडीएम जयवर्धन शर्मा को भी सौंपा।
इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोपाल दत्त भट्ट, पूर्व विधायक ललित फस्र्वाण, पूर्व ब्लाक प्रमुख भरत फस्र्वाण, प्रकाश कोहली, दिग्विजय फस्र्वाण, बालकृष्ण, गिरीश कोरंगा, लक्की वर्मा, भुवन पाठक, जितेंद्र मेहता, रणजीत रावत, संजय फस्र्वाण, बसंत नेगी आदि मौजूद थे।