कंप्यूटर आपरेटर और जेई का वेतन रोका

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिलाधिकारी ने शनिवार को मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की। उन्ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 11:02 PM (IST)
कंप्यूटर आपरेटर और जेई का वेतन रोका
कंप्यूटर आपरेटर और जेई का वेतन रोका

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिलाधिकारी ने शनिवार को मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा के मजदूरों का भुगतान नहीं होने पर कंप्यूटर आपरेटर और जेई मनरेगा का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने अच्छा काम नहीं करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई और बिना मनरेगा के भुगतान के अब उनका वेतन नहीं देने के भी निर्देश दिए।

कलक्ट्रेट में डीएम ने रेखीय, खंड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और रोजगार सहायकों की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, समय से मजदूरी का भुगतान, वर्षवार कार्यवृत्ति, आधार सी¨डग, जीओ टैग, एनआरएम वर्क की भी समीक्षा की। कपकोट की समीक्षा करते हुए अच्छा काम नहीं होने पर नाराजगी जताई। रोजगार सहायसक, जेई मनरेगा, ग्राम विकास अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि यदि प्रगति में सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों को मस्टरोल उपलब्ध कराते हुए भुगतान कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने रोजगार सहायक, जेई मनरेगा, कंप्यूटर आपरेटर मनरेगा को चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी मेहनत और लगन से काम करेंगे। शतप्रतिशत भुगतान पर ही उनका सितंबर का वेतन अहारित किया जाएगा। उन्होंने सीडीओ को कंप्यूटर आपरेटर और जेई मनरेगा का वेतन रोकने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ एसएसएस पांगती, डीडीओ केएन तिवारी, डॉ. उदय शंकर, पीडी ग्राम्या शिल्पी पंत, बीपी मौर्य, तेजपाल ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी