वेतन कटौती पर काला फीता बांधकर मरीजों की जांच

बागेश्वर में चिकित्सकों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध स्वरूप चौथे दिन भी प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 11:04 AM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 11:04 AM (IST)
वेतन कटौती पर काला फीता बांधकर मरीजों की जांच
वेतन कटौती पर काला फीता बांधकर मरीजों की जांच

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: चिकित्सकों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध स्वरूप चौथे दिन भी काला फीता बांधकर कार्य किया। सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया और आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया।

शुक्रवार को भी चिकित्सकों ने दिन भर बांह पर काला फीता बांधकर कार्य किया। इससे पूर्व अस्पताल परिसर में जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार उनका एक दिन का वेतन कटौती कर रही है, जो कि अनुचित है। सरकार ने वादा किया था कि पीजी चिकित्सकों को पूर्ण वेतन दिया जाएगा लेकिन चार साल बाद भी सरकार यह वादा पूरा नहीं कर पाई है। सीएचसी में तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारियों को काम के लिए काफी दौड़ भाग करनी पड़ती है। इसलिए उनके लिए एक वाहन की व्यवस्था की जानी चाहिए।

इस अवसर पर डॉ. मनीष पंत, डॉ. राजीव उपाध्याय, डॉ. देवेश तिवारी, डॉ. एजेल पटेल, डॉ. एलएस बृजवाल, डॉ. नेत्र सिंह टोलिया सहित कई चिकित्सक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी