महिला की मौत पर अस्पताल में हंगामा

बागेश्वर में एक ग्रामीण महिला को सांप ने डस दिया। उसकी मौत पर अस्पताल में लोगों ने हंगामा कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 08:36 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 08:36 AM (IST)
महिला की मौत पर अस्पताल में हंगामा
महिला की मौत पर अस्पताल में हंगामा

जासं, बागेश्वर: एक ग्रामीण महिला को सांप ने डस दिया। परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस बीच पूर्व विधायक ललित फस्र्वाण भी पहुंच गए। आरोप है कि एक महिला पुलिस कर्मी ने उनसे अभद्रता कर दी। ऐसे में समर्थकों ने हंगामा कर दिया। दोफाड़ गांव निवासी चंद्रकला (32) पत्नी राकेश सिंह खेतों में काम कर रही थी। उसे सांप ने डस लिया और परिजन उसे गत शुक्रवार देर शाम जिला अस्पताल लाए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला के दो बच्चे हैं। शनिवार की सुबह करीब आठ बजे पूर्व विधायक ललित फस्र्वाण समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत की और उन्होंने बताया कि डाक्टरों की लापरवाही से उसकी मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पूर्व विधायक ने बात शुरू की तो एक महिला एआइ भड़क गई। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि उनके साथ अभद्रता हुई है। पूर्व विधायक का प्रोटोकाल होता है। जिसका ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गत दिवस बैजनाथ में भी एक महिला कांस्टेबल ने अभद्रता की। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जिस पर अस्पताल में हंगामा शुरू हुआ और उसे शांत किया गया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी और ग्रामीण मौजूद थे। इधर, जिला अस्पताल प्रभारी डा. एलएस टोलिया ने आरोपों का निराधार बताया।

chat bot
आपका साथी