भैरूचौबट्टा के लिए सड़क निमार्ण को किया भूमिपूजन

बागेश्वर में नवरात्र पर ढालन-खुनौली बिलाड़ी मोटर मार्ग से भैरूचौबट्टा के लिए सड़क का भूमिपूजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:24 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:24 PM (IST)
भैरूचौबट्टा के लिए सड़क निमार्ण को किया भूमिपूजन
भैरूचौबट्टा के लिए सड़क निमार्ण को किया भूमिपूजन

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: नवरात्र पर ढालन-खुनौली, बिलाड़ी मोटर मार्ग से भैरूचौबट्टा को सड़क का कार्य शुरू हो गया है। कपकोट के विधायक बलवंत भौर्याल ने सड़क का भूमिपूजन किया और कहा कि सबका साथ, विकास और विश्वास उनका मंत्र है। विधायक ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से 1.8 किमी सड़क लटकी हुई थी। गांव के लोग आंदोलित थे। शारदीय नवरात्र में उनकी मांग पूरी हो गई हैं। भैरूचौबट्टा को जोड़ने के लिए लिक मार्ग का शुभारंभ हो गया है। शीघ्र ही सड़क का निर्माण पूरा होगा। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए। उन्होंने कहा कि इस मोटर मार्ग का लिक होने से दुग नाकुरी व कांडा कमस्यार की जनता को भी सुविधा मिलेगी। चौरा क्षेत्र को भी इसका लाभ मिलेगा। उधर, क्षेत्र के लोगों ने सड़क का निर्माण होने पर खुशी जताई है।

chat bot
आपका साथी