बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग दे रहा दुर्घटना को दावत

बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग कई स्थानों पर धंसने लगा है। बरसात के कारण करुली चिड़ग के समीप भूस्खलन हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:11 AM (IST)
बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग दे रहा दुर्घटना को दावत
बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग दे रहा दुर्घटना को दावत

बागेश्वर, जेएनएन: बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग कई स्थानों पर धंसने लगा है। बरसात के कारण करुली, चिड़ग के समीप भूस्खलन हो रहा है। जिससे सड़क दुर्घटना को दावत दे रही है। मिट्टी से लथपथ सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग मुखर हो गई है। पुंगरघाटी के बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग चिड़ग, करुली नाम स्थानों पर धंस रहा है। भूस्खलन होने से सड़क मिट्टी से सन गई है। जिससे वाहन दुर्घटना का भय बना हुआ है। कई स्थानों पर पैराफिट भी गिरने के कगार पर पहुंच गए हैं। जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। पुंगर घाटी विकास मंच के संयोजक हरीश कालाकोटी ने कहा कि सड़क की उपेक्षा की जा रही है। कोरोना काल में मार्ग पर काफी कम वाहन चल रहे हैं। उसके बावजूद भी सड़क जगह-जगह धंसने लगी है। उन्होंने कहा कि लोनिवि की उपेक्षा के चलते ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा कि दुग नाकुरी तहसील को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग खस्ताहाल है। बरसात का सीजन शुरू होने वाला है। उसके बाद सड़क की मरम्मत नहीं हो सकेगी। बड़े माल वाहकों के पलटने की भी आशंका बनी हुई है। पुंगर घाटी विकास मंच के संयोजक हरीश कालाकोटी, राजेश रौतेला, दिनेश सुरकाली आदि ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने की मांग की है। इधर, लोनिवि के ईई केके तिलारा ने कहा कि सड़क को जल्द दुरुस्त किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी