बागेश्वर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा बच्चों को कौशल विकास के प्रति करेंगे जागरूक

बागेश्वर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने बच्चों को कौशल विकास के प्रति जागरूक करने को लेकर ठोस कार्य करने पर जोर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 03:45 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 03:45 PM (IST)
बागेश्वर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा बच्चों को कौशल विकास के प्रति करेंगे जागरूक
बागेश्वर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा बच्चों को कौशल विकास के प्रति करेंगे जागरूक

जासं, बागेश्वर : जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने बच्चों को कौशल विकास के प्रति जागरूक करने को लेकर ठोस कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण के लिए सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से 1098 हेल्पलाइन नंबर का डिस्पले कराया जाए। गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिपंअ ने कहा कि बच्चों के प्रति सभी को जागरूक होना होगा। अकेले रहने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बैठक की अगुवाई डीएम विनीत कुमार ने की। उन्होंने समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत बाल संरक्षण समिति की समीक्षा की। उन्होंने राज्य सरकार के अभियानों के तहत बाल संरक्षण अधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किए। विधि विवादित, अनाथ, निराश्रित, परित्यक्त बच्चों, जरूरमंद, देख-रेख वाले, खोया-पाया, लापता, सड़क या गली में घूमने वाले, काम करने वाले, भिक्षावृत्ति, कूड़ा बीनने के कार्य में लगे, दु‌र्व्यवहार से उत्पीड़ित, तस्करी वाले, संघर्ष और आपदा से प्रभावित, एचआइवी पीड़ित, मादक द्रव्यों का सेवन, पारिवारिक उत्पीड़न से ग्रस्त बच्चों का संरक्षण करने को कहा। उनकी देखभाल, संरक्षण, सहायता और पुर्नवास करने के निर्देश दिए। उन्होंने बालक-बालिकाओं के स्थानांतरण के लिए पुलिस व्यवस्था, बाल गृहों में निवासरत को स्थायी प्रमाण पत्र, आधार, मेडिकल कैंप समेत अन्य कार्यों में मदद करने को कहा। जिलाधिकारी ने दस वर्ष से अधिक के बालकों के विद्यालयों में प्रवेश आदि विषय पर चर्चा भी की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, जयवर्धन शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी बीसी जोशी, मोहन चंद्र जोशी समेत विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी