फ्रंट लाइनर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा आयुष रक्षा किट

कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण और उपचार के लिए जिला आयुवेर्दिक विभाग ने लोगो को आयुष रक्षा किट उपलब्ध कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 05:06 PM (IST)
फ्रंट लाइनर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा आयुष रक्षा किट
फ्रंट लाइनर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा आयुष रक्षा किट

-फोटो-1बीएजीपी-10

जासं, बागेश्वर: कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण और उपचार के लिए जिला आयुर्वेदिक विभाग ने फ्रंट लाइनर और होम आइसोलेट लोगों को आयुष रक्षा किट उपलब्ध कराया। विभाग ने कहा कि जिले के फ्रंट लाइन अधिकारी और कर्मचारियों तक यह किट पहुंचाई जाएगी। यह किट कोरोना में काफी कारगर साबित होगी।

मंगलवार को आयुर्वेदिक विभाग ने जिलाधिकारी विनीत कुमार को आयुष किट प्रदान की। डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए आयुष रक्षा किट वितरित करने का लक्ष्य है।आयुर्वेदिक विभाग ने तहसील परिसर, बागेश्वर में स्थापित कार्यालयों सहित जिला सूचना अधिकारी एवं कार्यरत सभी कर्मचारियों को आयुष रक्षा किट उपलब्ध कराया है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. राघवेंद्र गुप्ता ने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए अब तक फ्रंट लाइनर में कार्य कर रहें अधिकारियों एवं कर्मचारियों को छह सौ और होम आइसोलेशन में रहे रहे संक्रमितों को दो सौ आयुष रक्षा किट वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण के रोकथाम के लिए आयुष रथ के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिला आयुर्वेदिक विभाग कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं उपचार के लिए आयुष रक्षा किट वितरित कराकर संक्रमण के रोकथाम के लिए अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इसके लिए हम सभी को भी संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कर संक्रमण को रोकने में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक प्रकार से करना होगा, तभी संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है। इसीलिए यह किट वितरित की जा रही है।

chat bot
आपका साथी