तीन साल में उखड़ा डामर, विभाग पर लगाया आरोप

बागेश्वर में विभागीय कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 04:57 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 04:57 PM (IST)
तीन साल में उखड़ा डामर, विभाग पर लगाया आरोप
तीन साल में उखड़ा डामर, विभाग पर लगाया आरोप

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : विभागीय कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि डामरीकरण के तीन साल भी नहीं हुए और भंडारीसेरा-बांजीरौठ मोटर मार्ग का डामर उखड़ गया। पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

लोक निर्माण विभाग ने 15 साल पहले भंडारीसेरा से बांजीरौठ तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया था। तीन साल पहले सड़क में डामरीकरण का कार्य भी कराया गया। अब कई जगह से डामर उखड़ने लग गया है। बांजीरौठ पुल से भंडारीसेरा तक रोड में डामर पूरी तरह से उखड़ गया है। डामर उखड़ने के बाद रोड बदहाल हो गई है। चढ़ाई होने के कारण वाहन ले जाने में दिक्कत हो रही है, जिसके चलते गाड़ियां गांव तक नहीं जा रही हैं। लोगों को पैदल गांव तक जाना पड़ रहा है। कई बार तो मोटर मार्ग से दुर्घटना भी हो गई है। दोपहिया अक्सर दुर्घटना का सबब बनते हैं। ग्राम प्रधान अंजू देवी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविद सिंह भंडारी, पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र भंडारी आदि ने कहा कि कई बार विभाग को समस्या के बारे में बताया गया। इसके बावजूद रोड की हालत में सुधार नहीं हो रहा है। शासन-प्रशासन लगातार ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा करने में लगा हुआ है, जिसके खतरनाक परिणाम होंगे। ग्रामीणों ने लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सड़क का दोबारा से डामरीकरण करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जल्द कार्य शुरू नहीं होगा तो सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

.......

संबंधित जेई को भेजकर निरीक्षण कराने के बाद डामरीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

-केके तिलारा, अधिशासी अभियंता, लोनिवि

chat bot
आपका साथी