विरासत सहेजने में मील का पत्थर साबित होगी आर्ट गैलरी

बागेश्वर के गरुड़ स्थित कत्यूर घाटी में पहली बार आर्ट गैलरी का शुभारंभ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 05:13 AM (IST)
विरासत सहेजने में मील का पत्थर साबित होगी आर्ट गैलरी
विरासत सहेजने में मील का पत्थर साबित होगी आर्ट गैलरी

संवाद सूत्र, गरुड़: कत्यूर घाटी में पहली बार आर्ट गैलरी का शुभारंभ हुआ। आर्ट गैलरी विरासत को सहेजने के साथ ही युवाओं को आधुनिक तकनीक से भी जोड़ेगी। गैलरी में पुराने पत्थरों व लकड़ियों में बेहद आकर्षक चित्रों को उकेरा गया है। ़रविवार को दर्शानी गांव में पुरस्कार प्राप्त युवा छायाकार गिरीश जोशी ने स्वयं के प्रयासों से आर्ट गैलरी बनाई है। जिसका शुभारंभ गांव की बुजुर्ग पुष्पा देवी व जयंती देवी ने किया। छायाकार ने लगातार इक्कीस वर्षों तक प्रकृति के बीच फोटोग्राफी का कार्य करने के बाद अब अपने निजी खर्चे से आर्ट गैलरी का निर्माण किया है। आर्ट गैलरी में पौराणिक धाíमक स्थलों व प्रकृति के खूबसूरत नजारों को संरक्षित किया गया है।

आर्ट गैलरी के संचालक गिरीश जोशी ने कहा कि गैलेरी में विलुप्त हो रही पौराणिक धरोहर व प्रकृति के नैर्सिगक दृश्यों को संरक्षित करने के साथ ही युवाओं को फोटोग्राफी व सबलीमेशन की आधुनिक तकनीकी भी सिखाई जाएगी। लोग कभी भी आर्ट गैलरी का अवलोकन कर सकते हैं। इस अवसर पर विपिन तिवारी, भगवान राणा, अरुण राणा, अर्जुन राणा, गिरीश जोशी, दीपक जोशी, राजेंद्र, मोहित, मुन्नी जोशी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी