बाबा साहेब के जन्म दिन पर बागेश्वर में आंबेडकर मंच ने निकाली रैली

बागेश्वर जिले में आंबेडकर मंच ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:33 PM (IST)
बाबा साहेब के जन्म दिन पर बागेश्वर में आंबेडकर मंच ने निकाली रैली
बाबा साहेब के जन्म दिन पर बागेश्वर में आंबेडकर मंच ने निकाली रैली

जासं, बागेश्वर : जिले में आंबेडकर मंच ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया। रैली निकाल बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया गया। इसके बाद आयोजित विचार गोष्ठी में बाबा साहेब के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया। उन्होंने बाबा साहब के समतामूलक समाज की कल्पना को साकार करने पर जोर दिया। बुधवार को बाबा साहब के जन्म दिन पर लोगों ने नगर में ढोल-नगाड़ों के साथ रैली निकाली। जिपं परिसर स्थित आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अíपत किए और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उधर, बसपा के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश टम्टा के नेतृत्व में गैर-सकीड़ा में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि भारत के प्रथम कानून मंत्री, भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की यह 130 वीं जयंती है। यहां रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस दौरान रमेश प्रकाश पर्वतीय समेत तमाम लोग मौजूद थे। उधर, कपकोट के कनलगढ़घाटी के नान कन्यालीकोट में जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। बाबा साहब के प्रतिमा पर पुष्प अíपत किए गए। इस मौके पर भीम कुमार, नारायण राम, दीवान राम, दन राम, दानुली देवी, तुलानाथ, कालू राम दरपान सिंह, कुशल राम आदि मौजूद थे। ------------ बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान संसू, गरुड़ : बाबा साहेब की जयंती पर उन्हें याद किया गया। कांग्रेसियों ने डंगोली स्थित आंबेडकर पार्क में जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अíपत की। डंगोली में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि डा. आंबेडकर ने वर्गविहीन समाज के लिए जातिविहीन समाज की कल्पना को साकार करने के लिए सत्याग्रह के माध्यम से ठोस प्रयास किए। वक्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रकाश कोहली, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण आर्या, अशोक वर्धन, कैलाश पंवार, हरी राम, डेजी मसीह, नीतू, चंपा आर्य आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी